Supreme Court: कोविड 19 की ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों को अवकाश देने पर पर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के अवकाश को लेकर केंद्र सरकार से ये बात कही है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या कहा है सुप्रीम कोर्ट ने।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केन्द्र सरकार से कहा है कि पिछले 7-8 महीने से कोविड-19 की ड्यूटी में लगे डॉक्टरों को अवकाश देने के बारे में सोचे। सात आठ महीने से एक भी ब्रेक नहीं दिया गया है और वे लगातार काम कर रहे हैं। लगातार काम करते रहने से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। 

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात में मास्क नहीं पहनने वालों से 90 करोड़ रुपये वसूले जाने पर हैरानी जताई। कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर 90 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है, लेकिन कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को लागू नहीं करवा पा रही है।

कोर्ट ने कहा कि बड़ी संख्या ऐसी है जो मास्क पहनने को तैयार ही नहीं है। सिर्फ जुर्माना वसूल कर संतोष नहीं किया जा सकता है। इस बारे में उपाय किए जाने की ज़रूरत है।










संबंधित समाचार