गोविंद पानसरे हत्या : विभिन्न संगठनों ने नागपुर में प्रदर्शन किया

डीएन ब्यूरो

वामपंथी नेता गोविंद पानसरे की 2015 में हुई हत्या के विरोध में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने सोमवार को प्रदर्शन किया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


नागपुर: वामपंथी नेता गोविंद पानसरे की 2015 में हुई हत्या के विरोध में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने सोमवार को प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि 15 फरवरी, 2015 को कोल्हापुर शहर में पानसरे और उनकी पत्नी को गोली मार दी गई थी। पानसरे की पांच दिन बाद मौत हो गई और उनकी पत्नी इस हमले में बच गईं।

नागपुर संविधान चौराहे पर ‘‘जवाब दो’’ प्रदर्शन करने वालों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), जनता दल (सेक्युलर), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सदस्य शामिल थे।

भाकपा (नागपुर) के सचिव अरुण वनकर ने आरोप लगाया, ‘‘कॉमरेड पानसरे की हत्या को आठ साल हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक असली षडयंत्रकारियों को नहीं पकड़ पायी है। सिर्फ कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।’’

कोल्हापुर की एक अदालत ने जनवरी में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए थे और सुनवाई जल्दी शुरू होने की संभावना है।

इन 10 आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और साजिश के अलावा हथियार कानून के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।

 










संबंधित समाचार