Uttar Pradesh: गोरखपुर में सीरियल मर्डर की धमकी देने वाला बर्खास्‍त सिपाही गिरफ्तार, जानिये उसका कारनामा

डीएन संवाददाता

गोरखपुर में सीरियल मर्डर की धमकी देकर पुलिस समेत आम जनता के बीच दहशत पैदा करने वाले यूपी पुलिस के बर्खास्त सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरी न्यूज डाइनामाइट न्यूज पर

शिकंजे में आया बर्खास्त सिपाही दिग्विजय राय
शिकंजे में आया बर्खास्त सिपाही दिग्विजय राय


गोरखपुर: सीरियल मर्डर की धमकी देने और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके सनसनी फैलाने वाले यूपी पुलिस से बर्खास्त सिपाही दिग्विजय राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिपाही ने वीडियो में कहा था ''आज से करूंगा लगातार तीन हत्याएं, रोक सको तो रोक लो''। इस धमकी के बाद पुलिस भी सकते में आ गई थी। धमकी देने वाले दिग्विजय राय ने मोहद्दीपुर के एक दुकानदार से भी 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी थी। सोमवार को कैंट पुलिस ने रंगदारी का केस दर्ज कर देर रात आरोपि‍त सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। 

बर्खास्त सिपाही द्वारा गोरखपुर में सीरियल मर्डर की धमकी देने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई थी और साइबर सेल और सर्विलांस टीम सिपाही की तलाश में जुटी हुई थी।आरोपी बर्खास्त सिपाही के खिलाफ पुलिस ने आटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी सिपाही दिग्विजय राय मूल रूप से यूपी के कुशीनगर जिले का रहने वाला है। दिग्विजय राय सोशल मीडिया पर ऐसी काली करतूत पहले भी कर चुका है, जिस कारण उसे बर्खास्त किया जा चुका है।
 
बर्खास्त दिग्विजय राय बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने में तैनात था। बताया जाता है कि 10 दिसंबर को आरोपी ने बस्ती की पुलिस लाइन में हंगामा खड़ा करते हुए वहां सरेआम कुर्सियां तोड़ दी थीं। पुलिस कर्मियों के साथ उसने गाली-गलौच भी की। इस घटना के बाद उसने फेसबुक पर लाइव होकर एक अमर्यादित पोस्ट डाली। पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए बस्ती के एसपी हेमराज मीणा ने आरोपी दिग्विजय राय को बर्खास्त कर दिया था।

आरोपी दिग्विजय राय की अब नई करतूत सामने आयी है। आरोपी सिपाही ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह गोरखपुर में सीरियल मर्डर की बात कह रहा है। सिपाही वीडियो में कह रहा है कि ''आज से करूंगा लगातार तीन हत्याएं, रोक सको तो रोक लो''। सिपाही का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था लेकिन अब आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। 










संबंधित समाचार