Gorakhpur News: दहला गांव में आगजनी से मौत का सिलसिला जारी, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के दहला गांव में हुई भीषण आगजनी की घटना में एक और जान चली गई। जिसके बाद गुस्साएं परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के दहला गांव में हुई भीषण आगजनी की घटना में एक और जान चली गई है। आग में गंभीर रूप से झुलसी मधु ने रविवार को दम तोड़ दिया। इस घटना में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। मधु की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कौड़िया से डोहरिया मार्ग को जाम कर दिया।

पूरी घटना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कुछ दिन पहले दहला गांव में एक घर में आग लगने से कई लोग झुलस गए थे। अब तक इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, और मधु की हालत नाजुक बनी हुई थी। रविवार को मधु के निधन के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

ग्रामीणों का आरोप

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन इस मामले में निष्क्रिय रहा है और उचित कार्रवाई नहीं कर रहा। उन्होंने घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्रशासन का हस्तक्षेप

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत रहने और कानून अपने हाथ में न लेने की अपील की है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को सजा दी जाएगी।

आर्थिक सहायता का आश्वासन

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: बुजुर्ग महिला के घर में भीषण चोरी, लाखों के जेवर गायब, पुलिस जांच में जुटी

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

यह दर्दनाक घटना गांव के लोगों के लिए बड़ा आघात है और प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता, उनका विरोध जारी रहेगा।










संबंधित समाचार