Gorakhpur: गोरखपुर में दरोगा ने खुद पर गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस विभाग में हड़कंप
सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर के तिवारीपुर थाने में तैनात एक दरोगा ने शनिवार सुबह अपने सरकारी आवास में सरकारी पिस्टल से खुद पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: सीएम योगी के गृहनगर गोरखपुर के तिवारीपुर थाने में तैनात एक दरोगा ने शनिवार सुबह अपने सरकारी आवास में सरकारी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले दरोगा की पहचान 2017 बैच के दारोगा 30 साल के हरेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है। वो अयोध्या के रहने वाले थे. वो एक साल से तिवारीपुर पुलिस थाने में तैनात थे।
दरोगा हरेंद्र प्रताप सिंह के सरकारी आवास पर गोली चलने की आवाज सुनकर थाने के लोग उनके आवास में गए,तो हरेंद्र जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे। बगल में ही उनकी सरकारी पिस्टल पड़ी थी। उन्हें तत्काल मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर पहुंचे अमित शाह ने कहा- देश में समाप्त हो ‘तीन तलाक’
जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाले दरोगा की ड्यूटी शनिवार सुबह भगवान नरसिंह की शोभा यात्रा में लगी थी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए।
हरेंद्र प्रताप सिंह के दाएं कनपटी के पास गोली लगी है। यह गोली आरपार हो गई है। इस घटना को आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। जिस कमरे में घटना हुई है, उसे पुलिस ने सील कर दिया है। फोरेंसिक टीम में घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव गोरखपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़ और मऊ में करेंगे चुनावी जनसभाएं