गोरखपुर में यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, छल-कपट कर मूर्ति को पाँच करोड़ में बेचने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

एसटीएफ ने सांस्कृतिक धरोहर वाली मूर्ति को छल-कपट करके पाँच करोड़ रुपये में बेचने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गोरखपुर: यूपी एसटीएफ ने सांस्कृतिक धरोहर वाली मूर्ति को चोरी करके और उसे अष्टधातु की मूर्ति बताकर छल-कपट करके पाँच करोड़ में बेचने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरोह का एक सदस्य फरार हो गया। माना जा रहा है कि यह गिरोह लंबे समय से इस अवैध काम में लगा हुआ है और अब तक कई लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुका है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसटीएफ की फील्ड इकाई गोरखपुर टीम द्वार आरोपी को हीरापुरी कॉलोनी गेट के पास से गिरफ्तार किया। उसके क़ब्ज़े से बहुमूल्य मूर्ति को थाना-कैंट क्षेत्र से बरामद किया गया।

आरोपी की पहचान शिव कुमार सोनी पुत्र सुभाष प्रसाद निवासी- हरिहर पर गोपाल गंज बिहार के रूप में की गई। गिरोह का एक सदस्य मौक़े से फ़रार है, जिसकी तलाश जारी है। आरोपी से इस मामले में आगे की पूछताछ जारी है। 










संबंधित समाचार