Raebareli Accident: घने कोहरे में आया काल और ले ली छात्रा की जान, जानिये दर्दनाक घटना
रायबरेली में सुबह शुक्रवार घने कोहरे के बीच एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस पूरी घटना के बारे में
रायबरेली: रायबरेली में आज सुबह शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 साल की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा स्कूटी पर सवार होकर कॉलेज परीक्षा देने जा रही थी।
बताया जा रहा है घने कोहरे में कोई अज्ञात वाहन ने छात्रा को कुचल दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें |
Murder in Raebareli: रायबरेली में दलित युवक की हत्या से सनसनी, लोगों मेंआक्रोश
डाइनामाइट न्यू़ज़ संवाददाता के मुताबिक शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर रायबरेली के कजियाना मोहल्ला थाना नगर कोतवाली निवासी 20 साल की वर्षा पुत्री कमलेश बछरावां अपनी स्कूटी से निकली थी। उसका आज बछरावां के जेपीएस महाविद्यालय में बीएससी फाइनल ईयर का एग्जाम था। जैसे ही वह बछरावां थाना क्षेत्र के कुंदनगंज के पास पहुंची किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बछरावां थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि आज सुबह कुंदनगंज के पास एक सड़क हादसे की जानकारी मिली। जिसमें पता चला कि एक स्कूटी सवार छात्रा को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है।
यह भी पढ़ें |
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में गया था पाप धोने, कलयुगी ने कर दिया पिता का कत्ल
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पंचनामा की कार्रवाई करते हुए परिवार को छात्रा का शव सौंप दिया गया। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।