गाजियाबाद: गोदाम से एक हजार किलोग्राम कबाड़ लूटने वाले गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन इलाके में पुलिस ने गोदाम से एक हजार किलोग्राम कबाड़ लूटने में संलिप्त गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सांकेतिक तस्वीर (फाइल)
सांकेतिक तस्वीर (फाइल)


गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन इलाके में पुलिस ने गोदाम से एक हजार किलोग्राम कबाड़ लूटने में संलिप्त गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त निपुण अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार देर रात ट्रांस हिंडन इलाके में मनीष, विवेक, सचिन, चंदन, संजय, बाबू सिंह, नौबहार खान और उमर नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के साथ गत 16/17 जुलाई की मध्यरात्रि को राजनगर एक्सटेंशन रोड के कब्रिस्तान के पास स्थित एक गोदाम से लूटा गया कबाड़ बरामद कर लिया गया।

अग्रवाल के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उन्होंने गोदाम के गार्ड को हथियार दिखाकर एक कमरे में बंधक बना लिया था और लूटे गए कबाड़ को गाड़ियों में लादकर मेरठ रोड के मछली गोदाम में छिपा दिया था।

पुलिस ने लूटे गए ढाई लाख रुपये मूल्य के कबाड़, एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस और कबाड़ से लदी तीन पिकअप वैन बरामद की है। अग्रवाल ने बताया कि मामले में तीन आरोपी फरार हैं। उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

 










संबंधित समाचार