Suicide in UP: गाजियाबाद में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गर्लफ्रेंड की बेवफाई से आजिज आकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में उत्तराखंड निवासी एक युवक ने गर्लफ्रेंड की बेवफाई से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। युवक ने आत्महत्या करने से पूर्व सुसाइड नोट लिखा और एक वीडियो भी बनाई। उसने अपनी आत्महत्या के लिए कई लोगों पर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक युवक की पहचान करण चौधरी के रुप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बलिया में चाय की दुकान पर युवक को मारी गोली, गंभीर
जानकारी के अनुसार युवक की गर्लफ्रेंड से 6 साल से दोस्ती चल रही थी। जानकारी के अनुसार वीडियो में मृतक करण ने कहा कि उसने पूनम से सच्चा प्यार किया, लेकिन पूनम ने उसे धोखा दिया और किसी और से रिश्ता बना लिया।
जानकारी के अनुसार सुसाइड करने वाले युवक ने सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका का नाम भी लिखा है।
यह भी पढ़ें |
Suicide in Gorakhpur: गोरखपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने की खुदकुशी
मृतक युवक ने सुसाइड नोट में कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मधुबन बापूधाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।