Crime in UP: मेरठ गंगा मेले में गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, दूसरा गंभीर, रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला पूरा क्षेत्र

डीएन संवाददाता

मेरठ के मखदुमपुर गंगा मेले में सोमवार रात ताबड़तोड़ फायरिंग में दो लोगों को गोली मारी गई। घटना में गोली लगने से अस्पताल में भर्ती घायल कोशिंद्र की मंगलवार सुबह मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोली लगने घायल दूसरा व्यक्ति अस्पताल में भर्ती
गोली लगने घायल दूसरा व्यक्ति अस्पताल में भर्ती


मेरठ: मखदूमपुर गंगा घाट में कार्तिक मेले के दौरान सोमवार देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा क्षेत्र दहल उठा। मेले में कई राउंड गोलियां चली। गोली लगने से सोमवार रात को घायल कौसेंद्र नामक युवक की मंगलवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई। मृतक कौसेंद्र को गैंगस्टर बताया जाता है। एक अन्य युवक के पेट में भी गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर नौ लोगों को नामजद करते हुए पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मेरठ के हस्तिनापुर खाद में सोमवार रात को गंगा मेला लगा हुआ है। इस अवसर पर लोग गंगा पूजन के लिए घाट पर पहुंच रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान दो गुटों ने पहले गंगा घाट के किनारे बैठकर शराब पार्टी की। शराब पार्टी के दौरान दोनों गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते कहासुनी की बात वर्चस्व की लड़ाई तक आ पहुंची और दोनों गुटों में मारपीट और फायरिंग शुरू हो गई। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी में गैंगवार, लखनऊ में कई राउंड फायरिंग, बीच सड़क पर पूर्व MLA के मर्डर के गवाह की हत्या, दो घायल

ताबड़तोड़ गोलियां चलने के बीच कौसेंद्र नाम के युवक को गोली लगी। कौशिंदर को गैंगस्टर बताया जा रहा है। एक अन्य युवक को भी गोली लगी। फायरिंग से मेले में भगदड़ मच गई। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दे रही है।

फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मवाना सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस फोर्स को मेले में तैनात किया गया। पुलिस का दावा कि गोली लगने से घायल अलीपुर मोरना, हस्तिनापुर निवासी कोशिंद्र से खुद ही गोली चली है। अस्पताल में भर्ती घायल कोशिंद्र की मंगलवार सुबह मौत हो गई। संघर्ष में एक पक्ष के दो और दूसरे पक्ष का एक युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे। कौसेंद्र की मौत से उसके परिवार मे कोहराम मच गया। 

यह भी पढ़ें | Murder in UP: मेरठ में 75 साल के बृद्ध की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या, वारदात से क्षेत्र में हड़कंप

मृतक के भाई संदीप मावी ने पुरानी रंजिश के चलते नौ लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया है। संदीप ने थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई कौशेंद्र, चाचा जोगेंद्र व चचेरे भाई सौरभ के साथ सोमवार को मेले में घूमन के लिए गए थे। जब वे मेले मे घूम रहे थे तभी उन्हें रोहन उर्फ कालू व मोनू निवासी रामनगर, हरीश निवासी अटौरा, ईशु सिरोही समसपुर, रोहित उर्फ दादा निवासी नासरपुर, शोकेंद्र, आशीष व हर्ष निवासीगण अलीपुर मोरना व अंकुश निवासी गढी मिले और चारों ओर से घेर लिया और बाद में उन पर  अंधाधुंध फायरिंग कर दी। 

संदीप के मुताबिक उसके भाई को चार गोली लगी और कौशेंद्र को मरा मानते हुए हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची तथा घायल कौशेंद्र को सीएचसी मवाना ले गए। जहां से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया तथा रात में उपचार के दौरान कौशेंद्र ने दम तोड़ दिया। 
पुलिस के मुताबिक मृतक के खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास और गैंगस्टर जैसे 16 मुकदमे दर्ज थे। मृतक के घरवालों की तहरीर के आधार पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिये जाएंगे।










संबंधित समाचार