फतेहपुर, प्रयागराज, लखनऊ, मिर्जापुर समेत कई जिलों में काला कारोबार, गैंग के 4 गुर्गे गिरफ्तार
फतेहपुर पुलिस ने यूपी के कई जनपदों में काला कारोबार करने वाले 25-25 हजार के इनामी चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: पुलिस ने ठगी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 25-25 हजार के इनामी चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को शत्रुघ्न, रूप सिंह उर्फ रूपचंद, अरुण कुमार मौर्य और रोहित कुमार को गिरफ्तार किया।
फर्जी चिटफंड कंपनी से करते थे ठगी
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि गिरोह खजुरियापुर गांव में फर्जी चिटफंड कंपनी चलाता था। यह गैंग फतेहपुर, प्रयागराज, लखनऊ, मिर्जापुर समेत अन्य राज्यों में सक्रिय था। आरोपी धन दोगुना करने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये ठगते थे।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: कई अपराधों में लिप्त दंपत्ति कानपुर से गिरफ्तार, जानिये ये चौंकाने वाला खुलासा
गिरोह के सरगना पहले ही गिरफ्तार
इस गिरोह का मुख्य सरगना राजेश मौर्य पहले ही मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया जा चुका है। वह वेशभूषा और नाम बदलकर छिपा हुआ था। पुलिस ने उसकी पत्नी पूजा मौर्य को भी गिरफ्तार किया है।
डेढ़ अरब रुपये की ठगी, गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: दलित महिला से रेप के आरोपी को जानिये पुलिस ने कैसे दबोचा, सनसनीखेज खुलासा
पुलिस के अनुसार, गिरोह ने अब तक करीब डेढ़ अरब रुपये की ठगी की है। सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।