नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के चार जवान घायल

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में मंगलवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के चार जवान घायल हो गए । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में मंगलवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के चार जवान घायल हो गए । पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मिनपा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के चार जवान घायल हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षाबलों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब मिनपा थाना क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें | एक लाख रुपए के एक इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण,जानिये पूरा मामला

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के दो जवानों समेत चार जवान घायल हुए हैं। घायलों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

मिनपा, सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत है। राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के 12 जिलों समेत कुल 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। कोंटा विधानसभा क्षेत्र उन 10 सीटों में है जहां सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान किया गया।

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तीन नक्सली गिरफ्तार

 










संबंधित समाचार