हरियाणा में कोटला झील में नाव पलटने से चार लोगो की डूबेने से मौत हुई

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के नूंह जिले में कोटला झील में “बोटिंग” करने के लिए गए दो नाबालिग सहित चार लोगों की मंगलवार को झील के बीच में नाव पलटने के बाद डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोटला झील में नाव पलटने से चार लोगो की डूबेने से मौत (फाइल)
कोटला झील में नाव पलटने से चार लोगो की डूबेने से मौत (फाइल)


हरियाणा: नूंह जिले में कोटला झील में “बोटिंग” करने के लिए गए दो नाबालिग सहित चार लोगों की मंगलवार को झील के बीच में नाव पलटने के बाद डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पांचवां युवक झील से सुरक्षित बाहर आ गया, क्योंकि वह तैरना जानता था।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अकेदा गांव निवासी मुस्ताक (23), साकिब (17), साहिल (12) और सिंगलहेरी गांव निवासी नजाकत (21) के रूप में हुई है। झील से निकले पांचवे युवक की पहचान अकेदा गांव निवासी यासिर (16) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें | नूंह में जलाभिषेक के दौरान ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर की मौत, सामने आया ये बड़ा कारण

पुलिस ने बताया कि मुस्ताक एक निजी क्लिनिक संचालक था, जबकि अन्य चार छात्र थे। साकिब और साहिल भाई थे और क्रमशः 10वीं और 8वीं कक्षा में पढ़ते थे।

पुलिस ने बताया कि नजाकत भी एक छात्र था जो अकेदा गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां आया था।

उन्होंने बताया कि शाम के करीब चार बजे यह घटना हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे के बचाव अभियान के बाद चारों को झील से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

नूंह एसपी वरुण सिंगला ने बताया, “यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है क्योंकि वे बिना किसी ग्रामीण की अनुमति के नाव ले गए थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ”










संबंधित समाचार