नहीं रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का 94 साल की उम्र में निधन हो गया। वो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश
जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश


वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का निधन हो गया है। वह 94 वर्ष साल के थे। उनके परिवार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। बता दें कि सीनियर बुश लंबे वक्त से बीमार थे।

यह भी पढ़ें | डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना का 73 साल की उम्र में निधन

 

देश के 41वें राष्ट्रपति रहे बुश का कार्यकाल 1989 से 1993 तक था। राष्ट्रपति बनने से पहले बुश 8 साल तक अमेरिका के उपराष्ट्रपति भी थे। उनकी पत्नी बारबरा की मृत्यु इस साल 17 अप्रैल को हुई थी। 

यह भी पढ़ें | अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपति लाइव टीवी पर लेंगे कोविड-19 की वैक्सीन, जानें क्या है वजह

जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में ही यूएसएसआर यानी सोवियत संघ का विघटन हुआ और शीत युद्ध का खात्मा हुआ था। सीनियर बुश के बेटे जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभाल चुके हैं। वहीं, दूसरे बेटे जेब फ्लोरिडा के दो बार राज्यपाल का रह चुके हैं। 










संबंधित समाचार