पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट का निधन

डीएन संवाददाता

पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट का बुधवार सुबह निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि सांवरलाल जाट पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और एम्स में भर्ती थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट
पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट


नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट का बुधवार सुबह निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि सांवरलाल जाट पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और एम्स में भर्ती थे।

सांवरलाल जाट  के बारे में ऐसा कहा जाता है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान बेहोश होकर गये थे। जिसके बाद उन्हें  एसएमएस अस्पताल अस्पताल में पहुचांया गया। सांवरलाल जाट अजमेर से लोकसभा सांसद भी रह चुके थे। वे राजस्थान के अजमेर जिले की भिनाई विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं।

सांवरलाल जाट  साल 1993, 2003 और 2013 में राजस्थान सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। 2014 से अजमेर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें मंत्री बनाया गया था, लेकिन बाद में मंत्रिमंडल में फेरबदल के कारण उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया।










संबंधित समाचार