COVID-19 News in India: पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन, कोरोना वायरस से लड़ रहे थे जंग

डीएन ब्यूरो

भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वो 91 वर्ष के थे। पिछले कुछ दिनों से वो कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित थे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन (फाइल फोटो)
पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन हो गया है। पिछले कुछ दिनों से वो कोरोना से पीड़ित थे। वह 91 वर्ष के थे। उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद दक्षिण दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सोराबजी 1989 से 1990 तक और फिर 1998 से 2004 तक भारत के अटॉर्नी जरनल रहे। करीब 70 सालों तक कानून के क्षेत्र से जुड़े रहे  सोराबजी ने देश के अटार्नी जनरल का पद दो बार संभाला। वकालत के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए वर्ष 2002 में उन्हें पद्म विभूषण का सम्मान भी मिला था। 1989 से 1990 तक अटॉर्नी जनरल रहे सोराबजी ने दोबारा 1998 से 2004 तक यह जिम्मेदारी निभाई थी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि दी है। 


 सोली सोराबजी का जन्म साल 1930 में बॉम्बे में हुआ था। उन्होंने साल 1953 से बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू कर दिया था। सोली सोराबजी साल 1971 में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर काउंसिल बन गए थे। नाइजरिया में मानवाधिकार के बारे में पता लगाने के लिए यूनाइटेड नेशन ने 1997 में उन्हें विशेष दूत बनाकर भेजा था।










संबंधित समाचार