Flood in various Cities: भारी बारिश के बाद कई राज्यों में बाढ़ से बिगड़े हालात, ट्रेन सेवाएं भी हुई प्रभावित

डीएन ब्यूरो

कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बुरा हाल है। कुछ जगहों पर घर-मकान बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। वहीं, उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से दर्जनों रास्ते और हाइवे बंद हो चुके हैं। इसके कारम कई ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

गुजरात में रेस्कयू का काम करती हुई एनडीआरएफ
गुजरात में रेस्कयू का काम करती हुई एनडीआरएफ


नई दिल्लीः उत्तर भारत के कई इलाकों मे हुई भारी बारिश के कारण लोगों को बाढ़ जैसी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुजरात, ओडिशा सहित कई राज्यों में लाखों लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

यह भी पढ़ें | Flood Updates: पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों में आफत की बारिश, असम, गुजरात और महाराष्ट्र पानी-पानी, NDRF मोर्चे पर, जानिए ये अपडेट

खड़गपुर में भीषण जल-जमाव की सूचना मिली, जिससे बंगाल और ओडिशा के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं हैं। गुजरात में कई गांवों का संपर्क टूट चुका है। भारी बारिश के बाद पानी भरजाने से जूनागढ़ पोरबंदर और गिर सोमनाथ से जुड़ने वाले सभी नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे बंद कर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें | बलरापुर: एनडीआरएफ टीम ने छात्रों समेत स्कूल प्रबंधन को दिये बाढ़ व आपदा में बचाव के टिप्स

सौराष्ट्र के जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर समेत कुछ ऐसी जगह हैं, जहां लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। 
 










संबंधित समाचार