Madhya Pradesh: सरकार बनने के 29 दिन बाद हुआ कैबिनेट विस्तार, लॉकडाउन में मंत्रियों ने ली शपथ

डीएन ब्यूरो

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश कैबिनेट का आज विस्तार हुआ। पांच विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है। सरकार बनने के 29 दिनों के बाद कैबिनेट विस्तार हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान


भोपालः मंगलवार को मध्य प्रदेश में सरकार बनने के 29 दिनों के बाद कैबिनेट विस्तार किया गया है। आज पांच विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। शपथ समारोह में सोशल डिस्टेनसिंग का खास ख्याल रखा गया।

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने आज राजभवन में डॉ नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत और मीना सिंह को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। इन पांचों को राज्यपाल ने दिन में बारह बजे आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: शिवराज सरकार का अनोखा फैसला, सभी सरकारी कार्यक्रमों से पहले जरूर करना होगा ये काम

विधायक मास्क पहनकर शपथ ग्रहण में आएं और दूर से ही एक-दूसरे का अभिवादन करते दिखे। राजभवन में हुए इस शपथ समारोह के लिए किसी वीवीआईपी को न्योता नहीं दिया गया था। बता दें कि तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत कमलनाथ सरकार में भी मंत्री थे। इन दोनों के समेत 22 कांग्रेस विधायकों ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार के खिलाफ बगावत की थी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद उन्होंने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया था। इन सभी 22 कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh Political Crisis: आज सुप्रीम कोर्ट पर रहेगी सबकी निगाहें, क्या बच पाएगी कमलनाथ की सरकार?










संबंधित समाचार