कानपुर में गरीब की दुकान जल कर हुई ख़ाक

डीएन संवाददाता

कानपुर के कोयला नगर चौकी इलाके में एक गरीब आदमी की लकड़ी की दुकान जल कर ख़ाक हो गयी है। इसमें उसे एक लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

कानपुर में जलकर खाक हुई दुकान
कानपुर में जलकर खाक हुई दुकान


कानपुर: चकेरी थाना के अंतर्गत कोयला नगर चौकी इलाके में एक गरीब आदमी की लकड़ी की दुकान जल कर ख़ाक हो गयी है।

नौबस्ता में रहने वाले अभय गुप्ता की कोयला नगर स्थित सोलंकी विहार में कॉस्मेटिक की दुकान है। अभय और उसकी पत्नी दोनों दुकान मिलकर संभालते हैं। अभय के मुताबिक दुकान सुबह खोलने के लिए पहुंचा दुकान जल कर राख हो चुकी थी। पीड़ित के मुताबिक दुकान में करीब 1 लाख का सामान था। वहीं करीब ढाई से तीन हज़ार रूपए नकद भी थे।

यह भी पढ़ें | कानपुर: चलती कार बनी आग का गोला

 

पुलिसिया असहयोग

यह भी पढ़ें | कानपुर में कपड़ा कमेटी ने GST का कड़ा विरोध कर किया अनोखा प्रदर्शन

आनन- फानन में दंपत्ति चंद दूरी पर स्थित कोयला नगर पुलिस चौकी पहुंचे जहां मौजूद सिपाहियों ने किसी भी प्रकार की सुनवाई न करते हुए उल्टा उन्हें डांट-डपट कर भगा दिया।










संबंधित समाचार