महाराष्ट्र के ठाणे में एक आवासीय भवन में आग लगी, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के ठाणे जिल में शुक्रवार को एक रिहायशी इमारत के मीटर कक्ष में आग लग गयी जिसके बाद 150 लोगों को इस इमारत से बाहर निकाला गया। एक नगर निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के आपदा नियंत्रण अधिकारी यासिन तडवी ने बताया कि धरमवीर नगर इलाके में एक भवन में करीब एक बजे आग लग गयी जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिल में शुक्रवार को एक रिहायशी इमारत के मीटर कक्ष में आग लग गयी जिसके बाद 150 लोगों को इस इमारत से बाहर निकाला गया। एक नगर निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के आपदा नियंत्रण अधिकारी यासिन तडवी ने बताया कि धरमवीर नगर इलाके में एक भवन में करीब एक बजे आग लग गयी जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मी एवं आपदाकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दो घंटे में आग बुझायी।
यह भी पढ़ें |
Accident: बीच सड़क पर चलते-चलते आग का गोला बना ट्रक, जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि आठ मंजिला इस इमारत से कम से कम 150 लोग बाहर निकाले गये जबकि आग की वजह से 90 बिजली मीटर जलकर नष्ट हो गये। उनके अनुसार आग की वजह का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र: ठाणे में मेडिकल छात्र और उसकी नाबालिग बहन की झील में डूबने से मौत