कानपुर: कैंसर के खिलाफ जंग के लिये अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार
राज्यपाल राम नाईक ने आज छत्रपति साहूजी महाराज यूनिवर्सिटी में कैंसर के खिलाफ तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का दीप जलाकर उद्घाटन किया।
कानपुर: छत्रपति साहूजी महाराज यूनिवर्सिटी में गुरूवार को कैंसर के खिलाफ तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन राज्यपाल राम नाईक ने दीप जलाकर किया। सेमीनार में राज्यपाल के साथ यूनिवर्सिटी के कुलपति जे. वी. वैशम्पायन, कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ प्रवीण कटियार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल, ताजमहल पर न करें राजनीति
वहीं कार्यक्रम के बाद राज्यपाल राम नाईक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश की सरकार भी मेरी सरकार थी और योगी की सरकार भी मेरी सरकार है। उन्होंने कहा कि जब अखिलेश सरकार थी तो क़ानून व्यवस्था में सुधार का सुझाव देता था और अब योगी सरकार में क़ानून व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि योगी सरकार इस दिशा में निश्चित रूप से ठोस कदम उठाएगी।
महिला उत्पीड़न के लिए समाज जिम्मेदार
यह भी पढ़ें |
कानपुर में हीलियम का सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत, महिला घायल
राज्यपाल राम नाईक ने किसान ऋण मोचन योजना पर कहा कि अगर किसी किसान को दो या पांच रूपए का ऋण माफ़ हुआ हो तो वह उसका सुबूत लेकर मेरे पास आए। मैं मामले की जांच कराऊंगा वहीं महिलाओं पर बढ़ रहे उत्पीड़न और अपराध के मामले पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि महिला उत्पीड़न का जिम्मेदार समाज का ही कोई अंग होता है, इसलिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार और समाज के हर व्यक्ति को इस ओर आगे आना चाहिए।