चीन के अस्पताल की इमारत में लगी भीषण आग, 29 लोगों ने गंवाई जान,जानें पूराअपडेट
चीन की राजधानी में एक अस्पताल की इमारत में भीषण आग लगने से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बीजिंग: चीन की राजधानी में एक अस्पताल की इमारत में भीषण आग लगने से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, ‘बीजिंग चांगफेंग हॉस्पिटल’ में मंगलवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है। अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 29 हो गई है।
‘बीजिंग चांगफेंग हॉस्पिटल’ एक निजी अस्पताल है जिसकी स्थापना 1985 में की गई थी।
यह भी पढ़ें |
चीन अस्पताल आग: मृतक संख्या बढ़कर 29 हुई, 12 लोगों को हिरासत में लिया गया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आधिकारिक मीडिया ने मंगलवार को हादसे में 21 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी।
आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।
खबर के अनुसार, शहर प्रशासन ने आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए एक विशेष कार्यकारी दल का गठन किया है। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
बीजिंग में अस्पताल में लगी आग, 21 लोगों की झुलसकर मौत
गौरतलब है कि चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत में जिनहुआ शहर के वुई काउंटी में सोमवार को एक फैक्टरी में आग लगने की एक अन्य घटना में 11 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी।