चीन में भीषण बस हादसा, 36 लोगों की मौत, 13 जख्मी
चीन में एक भीषण बस हादसा हुआ है। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 से ज्यादा घायल हैं।

बीजिंग: चीन में एक भीषण बस हादसा हुआ है। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 से ज्यादा घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें |
चीन के अस्पताल की इमारत में लगी भीषण आग, 29 लोगों ने गंवाई जान,जानें पूराअपडेट
बताया जा रहा है कि यह हादसा चीन के सांक्शी प्रांत के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक एक्सप्रेस वे पर हुआ जहां एक यात्री बस सुरंग से जा टकराई।
खबरों के मुताबिक यह हादसा गुरुवार देर रात हुई जब एक यात्रियों से भरी मिनी बस क्विनलिंग सुरंग के मुहाने से जा टकराई। बताया जा रहा है कि यह बस चेंगडू शहर से हेनान प्रांत के ल्युयांग शहर जा रही थी। दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे राहत और बचाव दल ने शवों को बाहर निकाला है साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती करवाया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार, हादसे में गाड़ी के नीचे दबे सात लोग