Feng shui Tips: घर और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और समृद्धि के लिए अपनाएं ये टिप्स

डीएन ब्यूरो

घर में सुख-शांति और समृद्धि के सभी उपाय आप कर चुके हैं लेकिन कोई फायदा नहीं मिला है तो ऐसे में फेंगशुई टिप्स आपकी मदद कर सकता है। जानें कैसे यहां

फेंगशुई टिप्स

फेंगशुई के इन टिप्स को एकबार आजमाने से जीवन और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और स्वास्थ्य भी सही रहता है।

फिश पॉट

फेंगशुई के अनुसार, सौभाग्य में वृद्धि के लिए घर के फिश पॉट में हमेशा आठ गोल्डन फिश और एक काले रंग की मछली रखें।

मैंडरेन डक

लवबर्ड, मैंडरेन डक जैसी पक्षी प्रेम का प्रतीक माने गए हैं। इन पक्षियों की मूर्तियों का जोड़ा घर में रखना शुभ माना जाता है।

घर में नदी, तालाब या झरने की तस्वीर

घर में नदी, तालाब या झरने की तस्वीरों को हमेशा उत्तर दिशा में लगाना चाहिए।

धातु

अगर आपके ऑफिस में बड़ा हॉल है तो फेंगशुई के अनुसार, वहां धातु से बनी कोई चीज रखना शुभ होता है। माना जाता है कि इससे तरक्की में बाधाएं नहीं आती हैं।








संबंधित समाचार