Crime in Fatehpur: मुखबिर के शक में पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई, 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के पूरे अधारी गांव में गौकशी के मामले में पकड़े गए आरोपी की मुखबिर के शक पर पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![युवक की पिटाई करते लोग का वायरल वीडिओ](https://static.dynamitenews.com/images/2025/01/08/father-and-son-brutally-beaten-on-suspicion-of-being-informers-case-registered-against-nine/677e3739c6c16.jpg)
फतेहपुर: जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के पूरे अधारी गांव में गौकशी के मामले में पकड़े गए आरोपी की मुखबिर के शक पर पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोपियों ने दोनों पर लाठी-डंडों और घूंसों से हमला किया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मुखबिरी के शक में जानलेवा हमला
पीड़ित मोहम्मद फईम ने बताया कि उनका बेटा मोहम्मद यूसुफ बाइक से घर लौट रहा थ। तभी गांव के ही महताब, शादाब, ऐमी, सैफी, अयान, मुन्ना, तस्सो और कल्लो ने उसे रास्ते में रोक लिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए यूसुफ को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जब मोहम्मद फईम अपने बेटे को बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटा।
वीडियो में कैद हुई घटना
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: नाबालिग अपहरण की मुख्य महिला आरोपी 4 बाद गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि आरोपियों ने पिता-पुत्र को जमीन पर पटका और लगातार उन पर हमला करते रहे। मारपीट के दौरान उन्होंने दोनों को गौकशी के मामले में पकड़े गए अपराधी का मुखबिर बताया।
घटना के दौरान शोर सुनकर गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। मोहम्मद यूसुफ को गंभीर चोटें आई हैं, और पिता-पुत्र दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सात पुरुष और दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी पर मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: पुलिस की गाड़ी के सामने मारपीट, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: