Crime in Fatehpur: बच्चों के खेल का विवाद बना हिंसक, दो बहनों पर जानलेवा हमला

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के इमामगंज मोहल्ले में बच्चों के खेल-खेल में हुआ विवाद अचानक हिंसक हो गया, जिसमें दो बहनों को गंभीर चोट आई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

दोनों घायल बहनों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
दोनों घायल बहनों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज


फतेहपुर: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के इमामगंज मोहल्ले में बच्चों के खेल-खेल में हुआ विवाद अचानक हिंसक हो गया। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने परिवार के साथ मिलकर दो बहनों, यासमीन और समरीन पर हमला कर दिया। दोनों बहनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

पूरी घटना

पीड़िता यासमीन के अनुसार घटना 28 दिसंबर की रात करीब 8 बजे की है। बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर पड़ोसियों लल्लू, पप्पू, पुत्तन, साहिल और तौसीफ ने उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया। हमले में यासमीन और उनकी बहन समरीन बुरी तरह घायल हो गईं। गंभीर रूप से घायल बहनों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur: नाबालिग अपहरण की मुख्य महिला आरोपी 4 बाद गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पड़ोसियों ने की मदद 

घटना के दौरान चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह घायल बहनों को बचाया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।  

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि यासमीन की शिकायत पर लल्लू, पप्पू, पुत्तन, साहिल और तौसीफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: दबंगों का आतंक, बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार