फतेहपुर में ट्रक और डंपर का आतंक जारी, एक और आदमी कुचल कर मरा, मौके पर भारी हंगामा

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में एक के बाद एक सड़के हादसे में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। जिले भर में ट्रकों व डंपरों ने आतंक मचा रखा है..लोग दबकर मर रहे हैं लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। आज देर शाम एक और सड़क हादसा हुआ और डंपर की चपेट में आकर एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जिसको लेकर मौके पर जमकर हंगामा औऱ बवाल हुआ।



फतेहपुर: बुधवार देर शाम एक बेकाबू डंपर ने प्राथमिक विद्यालय एकारी प्रथम के ठीक सामने एक व्यक्ति को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतक का नाम करण पासी है और वह एकारी नाका का स्थानीय निवासी है।

इसी डंपर से हुआ एक्सीडेंट

हादसे के बाद ग्रामीणों ने डंपर और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

लाल घेरे में आरोपी ड्राइवर

मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी है, ग्रामीणों द्वारा जमकर हंगामा किया जा रहा है। मौके पर सीओ, एसओ थरियांव विपिन सिंह सहित तमाम पुलिस फोर्स स्थिति को काबू करने में जुटी हुई है।

तीन महीने पहले भी हो चुकी है मौत

3 महीने पहले भी रेलवे के काम द्वारा हुए अवैध खनन द्वारा रमवा निवासी एक किशोर की मौत हो गई थी ।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: रोडवेज बस ने ट्रक को मारी टक्कर, कंडक्टर समेत तीन की मौत, एक दर्जन घायल

फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये है वजह

स्थानीय ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी नाका के पास रेलवे के दोहरीकरण के काम में मिट्टी ढ़ोने वाले सैकड़ों ट्रक और डंपर की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ये ट्रक बेकाबू होकर चलते हैं जिससे आये दिन हादसा हो रहा है। 










संबंधित समाचार