फतेहपुर पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के लिये बच्चों को किया जागरूक

डीएन संवाददाता

सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुये फतेहपुर पुलिस ने नई पहल की है, जिसमें बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जायेगी।

स्कूल में ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते यातायत प्रभारी
स्कूल में ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते यातायत प्रभारी


फतेहपुर: लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये और बच्चों को यातायात नियमों की जागरूकता के लिये पुलिस ने नई पहल की है। इस कड़ी में पुलिस ने जिले के अलग-अलग स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिये 500 होमगार्डों की तैनाती

यातायात नियमों की जानकारी लेते बच्चे

डाइनामाइट न्यूज़  संवाददाता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से नई पहल की गई है। इसके तहत बच्चों को स्कूल में जाकर यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी। इसी क्रम में आज सुंदरमती और विद्या निकेतन के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

यातायात प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि हमने बच्चों को बताया कि गाड़ी चलाते समय मोबाईल का इस्तेमाल न करें।  नशा करके वाहन न चलायें। इसके अलावा और भी कई नियमों की जानकारी दी।
 










संबंधित समाचार