फतेहपुर: जमीनी विवाद के चलते बाप-बेटे ने की थी बुजुर्ग की हत्या, लापता वृद्ध का सर कटा शव बरामद

डीएन ब्यूरो

घर से दवाई लेने निकले लापता बुजुर्ग का सर कटा शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। दरअसल जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर..

फतेहपुर कोतवाली
फतेहपुर कोतवाली


फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र में पांच दिन से बुजुर्ग के लापता होने के रहस्य को पुलिस ने सुलझा लिया है। जमीनी विवाद को लेकर मृतक के करीबी बाप-बेटे ने मिलकर ही बुजुर्ग  की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर बुजुर्ग का शव सर कटा शव बरामद कर लिया है। मृतक होरीलाल मौर्य (71) बीती 31 जुलाई से गायब थे, जिसका शव पुलिस द्वारा रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने खाली पड़े खेतों से बरामद किया। 

गौरतलब है कि होरीलाल मौर्य गत दिनों उस समय गायब हो गये, जब वह घर से दवा लेने के लिए शहर के पटेल नगर चौराहे गये थे। 1 अगस्त को सदर कोतवाली में उनके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस कई प्रयासों के बाद भी होरीलाल का कोई पता नहीं लगा सकी।


 
होरीलाल की गुमशुदगी को सुलझाने में जुटी पुलिस ने बीती रात शक के आधार पर वीरेंद्र कुमार मौर्या और उसके पुत्र कुणाल मौर्या को लेकर गहन पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बुजुर्ग होरीलाल मौर्या के सर काटकर हत्या की बात स्वीकार की। आरोपियों ने पुलिस को उस स्थान की भी जानकारी दी, जहां शव फैंका गया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बीती देर रात बुजुर्ग का सर कटा शव खेतों से बरामद कर लिया। दोनो हत्यारोपी मृतक होरीलाल के करीबी हैं। पुलिस ने हत्या के आरोप में दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। 










संबंधित समाचार