फतेहपुर: व्यवसायी से लूट करने वाले बदमाशो की पुलिस से मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में व्यवसायी से लूट करने वाले बदमाशो की पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस ने तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है।
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में कुछ बदमाशो ने व्यवसायी से लूट की थी। लूट के बदमाशो को आज मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूरा मामला फतेहपुर जनपद में जिले के खखरेडू का है। यहां बाइक सवार बदमाश आज दामपुर घाट की ओर जा रहे थे तभी फो बदमाश के पैर में गोली मारकर एक दौड़ाकर पकड़ते हुए इनके पास से 585 ग्राम ज्वैलरी, 13150 रुपये, 24 अप्रैल को कानपुर से चोरी की गई की गई बाइक और अवैध असलहा जिंदा कारतूस बरामद किया है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये लोग कानपुर से बाइक चोरी कर फिर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे कि तभी खखरेडू पुलिस ने आज सुबह लगभग 5 बजे घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया फोर्स पर जवाबी फायरिंग कर दिया।
जिसमें दो बदमाश के पैर में गोली लगी है एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ा है। जिनके पास से लूट का सोना चांदी की ज्वैलरी मिली है। एसपी ने पुलिस टीम को बधाई दी है ।
यह भी पढ़ें |
Police Encounter in Fatehpur: फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश गिरफ्तार