फतेहपुर: ई-रिक्शा चालक की पिटाई से मौत, तीन पर हत्या का मुकदमा दर्ज

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में 27 वर्षीय ई-रिक्शा चालक की कथित पिटाई से मौत का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ई रिक्शा चालक की मृत्यु के बाद जुटे परिजन
ई रिक्शा चालक की मृत्यु के बाद जुटे परिजन


फतेहपुर: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में 27 वर्षीय ई-रिक्शा चालक घनश्याम सिंह चौहान की कथित पिटाई से मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने एक बॉडी मेकर दुकान के मालिक और उसके दो गार्डों पर हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 12:30 बजे चक बिसौली गांव में बॉडी मेकर दुकान के मालिक धर्मेंद्र और उसके गार्ड शिवम दीक्षित व आशीष शुक्ला ने घनश्याम को किराए के बहाने बुलाया। आरोप है कि तीनों ने चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसे दुकान के सामने छोड़ दिया।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, फरार चल रहा आरोपी का पिता गिरफ्तार

ठंड की रात में बेहोश अवस्था में सड़क किनारे पड़े रहने से घनश्याम की हालत और बिगड़ गई। सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घनश्याम को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

मृतक के भाई अनिल सिंह चौहान की शिकायत पर पुलिस ने धर्मेंद्र, शिवम दीक्षित और आशीष शुक्ला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Fatehpur: सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।










संबंधित समाचार