Fatehpur News: फतेहपुर में ईद के मौके पर ये क्या हुआ, छिड़ गया बड़ा विवाद: जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में ईद की खरीदारी के दौरान हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एक व्यक्ति को दबंगों ने पिता
एक व्यक्ति को दबंगों ने पिता


फतेहपुर : फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में ईद की खरीदारी के दौरान हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। बीती रात कुछ युवक खरीदारी करने पीलू तले चौक रोड स्थित एक दुकान पर पहुंचे थे। वहां किसी बात को लेकर उनकी दुकानदार से कहासुनी हो गई।

यह भी पढ़ें | Accident in Fatehpur: फतेहपुर में तेज रफ्तार ट्रक ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर लटका, चालक घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बात इतनी बढ़ गई कि विवाद सड़क तक पहुंच गया। बात बढ़ने पर कुछ युवकों ने एक व्यक्ति को घेर लिया और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावर युवक उसे पीटते रहे। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक व्यक्ति को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि मारपीट की सूचना पुलिस को मिली है, लेकिन अभी तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार