Fatehpur News: फतेहपुर में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई, चालकों में मचा हड़कंप

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ओवरलोड ट्रक पर कार्रवाई की गई
ओवरलोड ट्रक पर कार्रवाई की गई


फतेहपुर: जिले में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ा है। इस अभियान के तहत ओवरलोड ट्रकों, गलत दिशा में चलने वाले और नो एंट्री में प्रवेश करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मंगलवार को अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 25 वाहनों का चालान करते हुए 5 लाख रुपये जुर्माना वसूला। इस सख्ती से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।  

नियम तोड़ने पर सख्त चेतावनी 

यातायात प्रभारी लालजी सविता ने बताया कि नउवाबाग बाईपास, लोधीगंज और लखनऊ बाईपास जैसे प्रमुख इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिन वाहनों पर नो एंट्री और ओवरलोडिंग के नियम तोड़ने का आरोप था, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने वाहन चालकों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि वे दोबारा नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उनके वाहनों को सीज कर दिया जाएगा।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur: पुलिस बल ने बलवा ड्रिल का किया अभ्यास, पुलिस अधीक्षक भी रहे मौजूद

कोहरे के कारण बढ़ी सतर्कता

ठंड और घने कोहरे के चलते सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए प्रशासन ने इस अभियान को तेज कर दिया है। 1 जनवरी से 6 जनवरी तक करीब 300 छोटे और बड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई है। ओवरलोड ट्रक मालिकों को बुलाकर कड़ी हिदायत दी गई है कि अगर वे फिर से ओवरलोडिंग में पकड़े गए तो ट्रकों को जब्त कर लिया जाएगा।  

शिकायतों के बाद हुई सख्ती 

ट्रक यूनियन ऑपरेटर एसोसिएशन की ओर से शिकायत मिली थी कि नउवाबाग जेल रोड मोड़ से गाड़ियां निर्धारित मार्ग के बजाय गलत दिशा में जा रही हैं। इसके बाद पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत की। अधिकारियों का कहना है कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: पुलिस की गाड़ी के सामने मारपीट, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार