महराजगंज: चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल ने किसान को लाठी डंडों से पीटा, गुस्साये ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी का घेराव

डीएन संवाददाता

लक्ष्मीपुर खुर्द निवासी एक किसान ने चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल पर उसे लाठी डंडों से मारपीट कर चोटिल करने का गंभीर आरोप लगाया है। आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मीपुर चौकी का घेराव कर प्रदर्शन किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

ग्रामीणों ने लक्ष्मीपुर खूर्द पुलिस चौकी का किया घेराव
ग्रामीणों ने लक्ष्मीपुर खूर्द पुलिस चौकी का किया घेराव


ठूठीबारी (महराजगंज): कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर खुर्द निवासी एक किसान ने चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल पर उसे लाठी डंडों से मारपीट कर चोटिल करने का गंभीर आरोप लगाया है। किसान की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मीपुर चौकी का घेराव कर प्रदर्शन किया।

लक्ष्मीपुर खुर्द निवासी अनिल कुमार जायसवाल का कहना है कि मंगलवार को वह अपनी किसान बही के साथ निचलौल से खाद लेकर वापस घर आ रहे थे। पीड़ित ने बताया कि उसी दौरान लक्ष्मीपुर खूर्द चौकी इंचार्ज शैलेश प्रताप व सिपाही मनमोहन मिश्रा भौरहियां नदी पुल पर खड़े थे। उन्होंने पीड़ित को रुकने का इशारा किया। पीड़ित जैसे ही मौके पर रुका तो चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर उसे चोटिल कर दिए।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: चर्चित महाव नाला का पूरबी तटबंध देवघट्टी गांव के सामने टूटा, पूरा क्षेत्र जलमग्न, ग्रामीण व किसान संकट में, देखिये ग्राउंड जीरो से डाइनामाइट न्यूज़ की LIVE रिपोर्ट

किसान ने बताया कि उसके पास 3 एकड़ खेती है, जिसमें खेत के कुछ भाग में वह गन्ने की खेती करता है। गन्ने की खेती में यूरिया खाद डालने के लिए ले जा रहा था ।बार-बार बताने पर भी पुलिस वाले कुछ नहीं सुने और डंडे से मार कर मुझे चोटिल कर दिए। जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुआ तो ग्रामीण लामबंद होकर बुधवार की दोपहर लक्ष्मीपुर चौकी का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे। वहीं चौकी इंचार्ज शैलेश प्रताप के पास पहुंचकर सवाल जवाब करना शुरू कर दिया।

लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज शैलेश प्रताप ने बताया कि सिपाही द्वारा यह सब गलती से हुआ है। इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाल जेपी सिंह यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है। दोषियों पर आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने मार्ग पर की धान की रोपाई










संबंधित समाचार