विदेश मंत्री जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

डीएन ब्यूरो

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की और भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों से जुड़े मुख्य पहलुओं पर चर्चा की।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

विदेश मंत्री जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज
विदेश मंत्री जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज


नयी दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की और भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों से जुड़े मुख्य पहलुओं पर चर्चा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अल्बनीज के बीच वार्ता से पहले जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ आज सुबह ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मिलकर अच्छा लगा। उनकी यात्रा और आज का वार्षिक शिखर सम्मेलन हमारे संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाएगा।’’

प्रधानमंत्री मोदी और अल्बनीज के व्यापार एवं निवेश, रक्षा व महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्रों में समग्र द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर व्यापक चर्चा करने की उम्मीद है।

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य आक्रामकता को लेकर उभरती चिंताओं के बीच दोनों नेता हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिति की समीक्षा भी कर सकते हैं।

अपनी भारत यात्रा से कुछ दिन पहले अल्बनीज ने कहा था कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत साझेदारी क्षेत्रीय स्थिरता के लिए बेहतर है।

पिछले साल मई में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। इससे पहले 2017 में तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री भारत यात्रा पर आए थे।

 










संबंधित समाचार