T20 World Cup: इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से दी मात, सेमीफाइनल में बनाई जगह, मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया बाहर

डीएन ब्यूरो

आईसीससी टी20 विश्व कप मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया बाहर हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इंग्लैंड टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा
इंग्लैंड टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा


नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप-1 का फैसला हो गया है। इंग्लैंड ने शनिवार को श्रीलंका को 4 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ मौजूदा चैम्पियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। 

शनिवार को खेले गये मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 का स्कोर बनाया है। टीम की ओर से ओपनर पथुम निसांका ने 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली, अंत में भानुका राजपक्षे ने 22 रनों की पारी खेली. एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका बड़े स्कोर की तरफ जा सकता है, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने इस बार धोखा दे दिया। ऐसे में 20 ओवर में श्रीलंका 141 ही रन बना पाया।

श्रीलंका ने इंग्लैंड को 142 रनों का लक्ष्य दिया था। इग्लैंड की ओर से स्टार प्लेयर बेन स्टोक्स ने शानदार खेल खेला। स्टोक्स की 42 रनों की मैच जिताऊ पारी के दमपर इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में जाकर जीत हासिल की।

इस मैच में इंग्लैंड को पारी के दौरान बीच में लगातार झटके लगे थे, तब ऐसा लगा था कि मैच फंस गया है और श्रीलंका इस मैच में गेम कर सकता है लेकिन बेन स्टोक्स ने एक छोर थामे रखा और अंत में अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।










संबंधित समाचार