Encounter In Pulwama: पुलवामा एनकाउंटर में एक आतंकवादी ढ़ेर, दो घायल नागिरकों में से एक ने तोड़ दम

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पम्पोर में सुरक्षा बलों और आंतकियो के बीच मुठभेड़ में एक आंतकी मारा गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ (फाइल फोटो)
जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ (फाइल फोटो)


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पम्पोर में सुरक्षा बलों और आंतकियो के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया है। वहीं इस मुठभेड़ में गोलीबारी के दौरान दो नागिरक घायल हो गये हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन एक ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय आबिद नबी के रूप में की गयी है।

यह भी पढ़ें | Pulwama Encounter: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

इस बात की जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार सुबह दी। बताया जा रहा है कि आंतकियों के छिपे होने की सूचना के बाद पुलवामा जिले के मीग लालपोरा पम्पोर में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें | Shopian Encounter: शोपियां में मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

अपने आप को सुरक्षाबलों से घिरता देख कर आंतकी ने वहां से भागने की कोशिश करते हुए उनपर अंधाधुध फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और उनपर गोलियां बरसाई। इस गोलीबारी में एक आंतकी मारा गया। इस मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादी की शिनाख्त की जा रही है साथ ही उसके संगठन का भी पता लगाया जा रहा है।










संबंधित समाचार