Pulwama Encounter: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकी ढेर हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है।
यह भी पढ़ें: श्रीनगर में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, दो जवान घायल
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, सेना ने तीन आतंकियों को किया ढ़ेर, सर्च अभियान जारी
मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान समूह, सीआरपीएफ और आरआर ने गुरुवार को देर रात पुलवामा के काकपोरा में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियो को ढेर कर दिया है। पुलिस और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई अब भी जारी है।
यह भी पढ़ें: शोपियां में मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक दहशतगर्द ढेर
सुरक्षा बलों के जवान काकपोरा के सभी निकाली बिंदुओं को बंद कर जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई।