बारामूला में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के बोनियार वन क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
बारामूला: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के बोनियार वन क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक संयुक्त दल के बोनियार वन क्षेत्र में गश्त लगाने के दौरान अचानक आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए
#UPDATE Boniyar encounter (J&K): Body of one terrorist recovered, identity yet to be ascertained. Operation has concluded. https://t.co/rZBg1MjOos
यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर और तीन फरार, इंटरनेट सेवाएं बंद
— ANI (@ANI) June 22, 2019
सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ स्थल की ओर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को रवाना कर दिया गया है और सुरक्षाबलों ने पूरे वन क्षेत्र में व्यापक स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि इस वन क्षेत्र के जरिये पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकवादी घुसपैठ करते हैं।
(वार्ता)