Encounter in Balrampur: पुलिस मुठभेड़ कुख्यात बदमाश को लगी गोली, जानिये पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

बाराबंकी पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक कुख्यात बदमाश को गोली लगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश
मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश


बलरामपुर: पुलिस ने बीती रात एक मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। बदमाश के पैर में गोली लगी। आरोपी बदमाश ने 26 मार्च की रात को रामनगर क्षेत्र स्थित फार्म हाउस में दिल्ली के रहने वाले दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट की थी पुलिस ने लूटी गई कर भी बरामद कर ली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बलरामपुर रामनगर क्षेत्र में बीती रात करीब 11:30 बजे मुठभेड़ में पुलिस ने कानपुर के बदमाश निखिल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है।

यह भी पढ़ें | यूपी का टॉप-10 गैंगस्टर और पूर्व MLA का भूमाफिया साथी गिरफ्तार

एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध व्यक्ति वैगनार कार के साथ बोहनिया पुलिया के पास मौजूद है। पुलिस पहुंची तो आरोपी भागने लगा और फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि निखिल ने 5 दिन पहले रामनगर क्षेत्र के जुरौंडा गांव स्थित फार्म हाउस पर अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की थी। इसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बदमाश के अन्य तीन साथियों का पता लगाया जा रहा है। निखिल कानपुर के किदवई नगर का निवासी है।

यह भी पढ़ें | Cime in Balrampur: पत्नी को लेने सुसराल गए युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार