त्रिपुरा में मतगणना से पहले बूथ स्तर पर शांति बैठकें आयोजित करेगा निर्वाचन आयोग

डीएन ब्यूरो

त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) जी. किरनकुमार दिनकरराव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव की मतगणना प्रक्रिया के दौरान और बाद में राज्य में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के अपने प्रयास के तहत निर्वाचन आयोग ने बूथ स्तर पर ‘‘शांति बैठक’’ आयोजित करने का फैसला किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

निर्वाचन आयोग टीम
निर्वाचन आयोग टीम


अगरतला: त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) जी. किरनकुमार दिनकरराव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव की मतगणना प्रक्रिया के दौरान और बाद में राज्य में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के अपने प्रयास के तहत निर्वाचन आयोग ने बूथ स्तर पर ‘‘शांति बैठक’’ आयोजित करने का फैसला किया है।

त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को हुए चुनाव की मतगणना दो मार्च को 21 स्थानों पर होनी है।

सीईओ ने शनिवार को डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता से कहा, ‘‘हमने 16 फरवरी को मतदान प्रक्रिया का संचालन किया, जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई। राज्य में मतदान प्रतिशत काफी अधिक रहा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मतगणना के दिन राज्य में शांति बनी रहे।’’

दिनकरराव ने कहा कि 27 और 28 फरवरी को बूथ स्तर पर शांति बैठकें आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों और पेशेवरों से बैठक में शामिल होने का आग्रह किया।










संबंधित समाचार