Meghalaya Corona Update: मेघालय में कोविड-19 के आठ रोगी ठीक हुए-संगमा

डीएन ब्यूरो

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड ए संगमा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के आठ रोगी ठीक हो गए हैं। ये सभी लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवा चुके डॉक्टर जॉन एल साइलो के परिवार के सदस्य हैं।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड ए संगमा
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड ए संगमा


शिलांग: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के आठ रोगी ठीक हो गए हैं। ये सभी लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवा चुके डॉक्टर जॉन एल साइलो के परिवार के सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें | कोरोना वायरस से मुक्त हुआ मणिपुर: बिरेन सिंह

संगमा ने बृहस्पतिवार को दूरदर्शन को दिये साक्षात्कार में कहा, 'डॉक्टर साइलो के परिवार के आठ सदस्यों की तीन बार कोविड-19 जांच की गई और तीनों बार रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसका मतलब है कि वे डब्ल्यूएचओ के प्रोटोकॉल के अनुसार रोग से उबर चुके हैं।'

यह भी पढ़ें | Fighting COVID-19: इस राज्य ने पत्रकारों के लिए अनोखी पहल, देगी बीमा कवर

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मेघालय में अब तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 12 मामले सामने आए हैं। इनमें से डॉक्टर साइलो की मौत हो चुकी है जबकि उनके परिवार के आठ लोग ठीक हो चुके हैं। इसका अर्थ है कि राज्य में अब केवल तीन लोग ही कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।(भाषा)










संबंधित समाचार