ईडी ने हरियाणा में कांग्रेस विधायक के परिसरों पर छापेमारी की
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट धोखाधड़ी से संबंधित धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में हरियाणा में कांग्रेस के विधायक धर्म सिंह छोकर और उनके परिवार से जुड़े विभिन्न परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट धोखाधड़ी से संबंधित धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में हरियाणा में कांग्रेस के विधायक धर्म सिंह छोकर और उनके परिवार से जुड़े विभिन्न परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
छोकर राज्य के पानीपत जिले की समालखा सीट से विधायक हैं।
यह भी पढ़ें |
ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में हैदराबाद में छापेमारी की
सूत्रों ने बताया कि ईडी के जांचकर्ताओं ने पानीपत, गुरुग्राम और हिसार में विधायक और उनके बेटे के कई ठिकानों पर छापे मारे। बताया जा रहा है कि उनका छोटा बेटा एक रियल एस्टेट कंपनी में प्रमोटर है।
जांच की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
ऋण धोखाधड़ी: पुणे के सहकारी बैंक को 60 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोपी गिरफ्तार