Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप के झटके, जानिये कितनी रही तीव्रता
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अबसे थोड़ी देर पहले एक बार भूकंप के झटके महसूस किये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की धरती बुधवार शाम को एक बार फिर हिल उठी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हल्का भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.7 रही। हालांकि भूंकप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार 22 मार्च को शाम 16:42 बजे दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र पश्चिमी दिल्ली रहा।
इससे पहले बीती रात भी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसका केंद्र अफगानिस्तान था। इस भूकंप के कारण अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कम से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं।