सोचो कितनी जिंदगियां होती बर्बाद, दिल्ली में खुले में मिला 50 लीटर तेजाब, फूले हाथ-पांव, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल के नेतृत्व में औचक निरीक्षण के दौरान मध्य दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक सार्वजनिक शौचालय में खुले में रखा लगभग 50 लीटर तेजाब जब्त किया गया।

शौचालय में खुले में मिला तेजाब
शौचालय में खुले में मिला तेजाब


नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल के नेतृत्व में औचक निरीक्षण के दौरान मध्य दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक सार्वजनिक शौचालय में खुले में रखा लगभग 50 लीटर तेजाब जब्त किया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक निरीक्षण बृहस्पतिवार रात को किया गया।

यह भी पढ़ें | नाबालिग लड़की के साथ दिल्ली में हो रहा था अमानवीय व्यवहार, महिला आयोग ने इस तरह कराया मुक्त

मालीवाल ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह सार्वजनिक शौचालय में तेजाब पाये जाने पर कर्मचारियों और प्रबंधन को डांटती नजर आ रही हैं।

मालीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, “कल रात दरियागंज में सार्वजनिक शौचालय निरीक्षण में जो पाया उसे देख आप भी स्तब्ध रह जाएंगे। मध्य दिल्ली के शौचालय में खुले में 50 लीटर तेजाब पड़ा मिला। सोचो कितनी जिंदगियां बर्बाद हो सकती थी। पुलिस को बुला कर तेजाब जब्त करवाया। हम दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से इसका जवाब लेंगे और दोषियों पर कार्रवाई होगी।”

यह भी पढ़ें | दिल्ली में किराने की दुकान का ‘डिजिटल’ विज्ञापन बोर्ड हैक, दिखने लगे ‘अश्लील विज्ञापन' जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार