झाड फूंक के दौरान सोखा के साथ प्रेम चढ़ा परवान, पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर की सोखा की हत्या, अब दोनों अभियुक्त पहुंचे जेल की सलाखों के पीछे, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में एक सोखा की हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अभियुक्त गिरफ्तार
अभियुक्त गिरफ्तार


पुरंदरपुर (महराजगंज): पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में एक सोखा की सुनियोजित तरीके से हत्या के मामले में वांछित चल रहे प्रेमी व प्रेमिका को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। 
यह रहा पूरा मामला 
थाना पुरंदरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा ताल्ही का निवासी सुट्टूर (45 वर्ष) पुत्र दुबर झाड फूंक का कार्य करता था।

पूनम धोबी पत्नी हरिराम निवासी ताल्ही टोला बहरामपुर भूत प्रेत हटवाने इस सोखा के पास गई थी।

झाड फूंक कर सोखा ने पूनम को घर भेज दिया था। पूनम अक्सर सोखा सुट्टूर को झांड फूंक के बहाने अपने घर बुलाया करती थी।

इसी बीच दोनों में दोस्ती और उसके बाद अवै़ध संबंध भी हो गए। यह बात जब पूनम के पूर्व प्रेमी गुलाम नबी पुत्र एजाज निवासी ताल्ही को पता चली तो उसने सोखा और पूनम दोनों को समझाया। पूनम और गुलाम नबी ने सोखा सुट्टूर को जान से खत्म करने की योजना बनाई।

बीस मई 2024 को सोखा सुट्टूर, पूनम से मिलकर पगडंडी से अपने घर आ रहा था कि रास्ते में एक बाग के पास पूनम और गुलाम नबी ने मिलकर सागौन के डंडा से मारकर हत्या कर दी। शव को बाग के कुएं में डाल दिया।

जब कई दिनों तक सोखा घर नहीं लौटा तो उसके लड़के ने खोजबीन की किंतु कहीं कोई पता नहीं चला। कुंए में शव सड़ने पर उठ रही सडांध से लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सोखा सुट्टूर के पुत्र अजय कुमार की तहरीर पर पुरंदरपुर में मुकदमा संख्या 135/24 धारा 302,201,34 व 3 (2) 5 एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। वांछित चल रहे दोनों अभियुक्त गुलाम नबी (46 वर्ष) पुत्र एजाज अहमद व अभियुक्ता पूनम धोबी (40 वर्ष) को रविवार को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त एक अदद सागौन का डंडा भी पुलिस ने बरामद किया है। 










संबंधित समाचार