पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्‍थान समेत इन क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना, जानिये मौसम का ताजा हाल

डीएन ब्यूरो

राजस्‍थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई इलाकों में बुधवार को गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हल्की बारिश होने का अनुमान
हल्की बारिश होने का अनुमान


जयपुर: राजस्‍थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई इलाकों में बुधवार को गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग के अनुसार, 29-30 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से 29 मार्च को जोधपुर, बीकानेर संभाग के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसर हैं।

विभाग ने बताया कि 30 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने तथा विक्षोभ का प्रभाव सर्वाधिक होने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा एवं भरतपुर संभाग के जिलों में मध्यम से तीव्र आंधी-बारिश, 30-40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चलने तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, 31 मार्च को बीकानेर, जयपुर, कोटा तथा भरतपुर संभाग के जिलों में गरज के साथ बारिश, 30-40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है।

मौसम में संभावित बदलाव के मद्देनजर किसानों को सलाह दी गई है कि वे कृषि मंडियों एवं धान मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज और जिंसो का सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके। इसी तरह खुले आसमान में पक कर तैयार फसलों का भी ढंककर अथवा सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें।










संबंधित समाचार