Weather Update: राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजस्थान में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश
राजस्थान में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश


जयपुर: राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विभाग के मुताबिक, शनिवार सुबह 8.30 बजे से रविवार सुबह 8.30 बजे के बीच सीकर के दांतारामगढ़ में सबसे ज्यादा 17 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि नवलगढ़ में 10 सेंटीमीटर पानी बरसा।

यह भी पढ़ें | Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, जानिये मौसम का पूरा हाल

विभाग ने बताया कि बामनवास (सवाई माधोपुर) और उदयपुरवाटी (झुंझुनू) में 10-10 सेंटीमीटर, श्रीमाधोपुर (सीकर) में नौ सेंटीमीटर, चोमू (जयपुर) और हनुमानगढ़ में सात सेंटीमीटर और अन्य जगहों पर एक से छह सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें | Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में बारिश तो कहीं गिरा तापमान, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल










संबंधित समाचार