पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने किया हमला, महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल

डीएन ब्यूरो

थाना गदागंज क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दंपत्ति पर जानलेवा हमला बोला गया। जिसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घायल व्यक्ति
घायल व्यक्ति


रायबरेली: गदगदगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में सोमवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। गांव के दबंगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस मारपीट में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में चोरों का आतंक! दो घरों से लाखों का माल किया साफ

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अस्पताल में इलाज करा रहे पीड़ित महेरी लाल पुत्र स्वर्गीय गंगादीन निवासी छतरी भीट मंजिले जलालपुर धरई ने बताया कि वह सोमवार को अपनी दुकान से घर लौट रहा था। उस समय उसी गांव के अमित, अमरेश, बबलू, सोमनाथ और राकेश पहले से ही घात लगाए बैठे थे। इन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें | मातम में बदलीं होली की खुशियां! दो युवकों की मौत ,गांव में मची चीख-पुकार; जानें पूरा मामला

मरी लाल का कहना है कि हमलावर पहले भी झगड़ा कर चुके हैं और इसकी शिकायत उसने थाने में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस हमले में उनकी पत्नी दयाराम भी घायल हो गईं। पीड़िता ने मांग की है कि पुलिस तुरंत मामला दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।










संबंधित समाचार