Jammu Kashmir: पुंछ में करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ जब्त, आतंकवादी समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मादक पदार्थों के तीन कथित तस्करों को रविवार को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से तीन किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुंछ/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मादक पदार्थों के तीन कथित तस्करों को रविवार को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से तीन किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई।
एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों में से एक पूर्व आतंकवादी भी है।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: पुंछ में LOC के निकट मादक पदार्थ बरामद
उन्होंने बताया कि एक-एक किलोग्राम के तीन पैकेट को सीमा पार से तस्करी कर लाया गया था और सेना एवं पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर इन पैकेट को देगवार सेक्टर में एक पूर्व आतंकवादी और उसके दो सहयोगियों से बरामद किया।
अधिकारी ने बताया कि मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
मादक पदार्थ-आतंक मॉड्यूल प्रकरण: जम्मू कश्मीर एसआईए ने पुंछ में मुख्य आरोपी के घर तलाशी ली
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर और लोगों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।